Bihar Police GK Online Test :- से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न Very Important GK Questions for SSC GD, MTS, CGL

Q. उपभोक्ता कानून, 1986 क्यों अपनाया गया?

(A) उपभोक्ताओं को बेईमानी से बचाने के लिए

(B) उपभोक्ताओं को सुरक्षा अधिकार प्राप्त कराने के लिए
(C) ग्राहकों की शिकायतों का सरल, द्रुत और कम खर्च में निपटारा के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. D

Q. हीराकुड नदी परियोजना किस नदी पर है ?

(A) महानदी
(B) दामोदर नदी
(C) गंगा नदी
(D) कोसी नदी

Ans. A

Q. निम्नलिखित में से कौन बायोमास ऊर्जा का उदाहरण नहीं है ?

(A) लकड़ी
(B) गोबर
(C) परमाणु ऊर्जा
(D) कोयला

Ans. C

Q. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?

(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) त्रिपुरा

Ans. C

Q. KWH (किलोवाट आवर) किसकी इकाई है ?

(A) त्वरण
(B) वेग
(C) शक्ति
(D) ऊर्जा

Ans. D

Q. भारत में प्रथम रेल टर्मिनस कौन है ?

(A) वांद्रा टर्मिनस
(B) बोरीबंदर
(C) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
(D) ठाणे रेलवे स्टेशन

Ans. C

Q. लार्वा का कुछ परिवर्तनों के जरिये वयस्क में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(A) वृद्धि
(B) कायान्तरण
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के सन्दर्भ में डंपिंग का क्या अर्थ है ?

(A) माल को केवल सस्ती कीमतों पर पुनःनआयात करने के लिए निर्यात करना
(B) अवर गुणवत्ता के सामानों का निर्यात करना

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी किसानों के लिए कल्याणकारी योजना नहीं है?

(a) किसान क्रेडिट कार्ड योजना
(b) एस.एच.जी. बैंक लिंकेज कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
(d) कर्मचारी रेफरल योजना

Ans. D

Q. तीन ओर से घिरे भू-भाग को क्या कहा जाता है ?

(a) तट
(b) द्वीप
(c) प्रायद्वीप
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q. लोकतंत्र का सबसे बुनियादी परिणाम है-

(A) नागरिकों के प्रति जवाबदेही
(B) महत्वपूर्ण निर्णय लेना
(C) शक्तिशाली शासन
(D) इनमें से कोई नहीं.

Ans. A

Q. भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन का सर्वप्रमुख साधन कौन है ?

(A) राजमार्ग
(B) जलमार्ग
(C) रेलवे
(D) एयरवेज

Ans. C

Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं

(A) फ्रांस, रूस, जापान, चीन और भारत
(B) श्रीलंका, बांग्लादेश, फ्रांस, चीन और जापान
(C) भारत, पाकिस्तान, चीन, अमेरिका और श्रीलंकी
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूके, फ्रांस और चीन

Ans. D

Q. GST लागू करने वाला पहला राज्य कौन है

(A) महाराष्ट्र
(B) असम
(C) दिल्ली
(D) तमिलनाडु

Ans. B

Q. दास कैपिटल’ पुस्तक का लेखक कौन है ?

(A) रूसी
(B) कार्ल मार्क्स
(C) गुटेनबर्ग
(D) टॉल्स्टॉय

Ans. B

Q. ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय हस्तशिल्पों के क्षय का प्रमुख कारण रहा-

(A) कम कीमत वाली मशीनों का विकास
(B) भेदभावपूर्व टैरिफ नीति
(C) दोनों (A) और (B)
(D) न तो (A) और न (B)

Ans. C

Q. वसीय पदार्थ ज्यादा खाने से क्या होता है ?

(A) मोटापा
(B) कमजोरी
(C) वजन में कमी
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. A

Q. शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ

(A) 2005 ई.
(B) 2009 ई.
(C) 2004 ई.
(D) 1990ई.

Ans. B